मेलबर्नआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच लीग मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। श्रीलंका की टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ओपनिंग को उतरीं अटापट्टू और उमेशा श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और उमेशा तिमाशिनी बल्लेबाजी को उतरीं। दीप्ति शर्मा ने अपने पहले ओवर में कुल 6 रन दिए जिसमें एक चौका शामिल है। प्लेइंग-XI भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (wk), जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (c), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड श्रीलंका : चामरी अटापट्टू (c), उमेशा तिमाशिनी, हसिनी परेरा, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला, हर्षिता, अनुष्का संजीवनी (wk), नीलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिल्हारी, सत्या संदीपनी, उदेषिका प्रबोधिनी
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32yZ6Az
Comments
Post a Comment