नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। क्राइस्टचर्च में सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शनिवार को भी वह केवल 3 रन बनाकर पविलियन लौट गए और इस बार भी उन्हें पेसर ने ही शिकार बनाया। यह कुल 10वां मौका था जब साउदी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज को पविलियन की राह दिखाई। 31 साल के कैप्टन कोहली इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में कुल 21 (2, 19) रन बना सके थे। इस दौरे पर उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैमिल्टन वनडे में रहा जब उन्होंने 51 रन की पारी खेली थी। देखें, कोहली ने लिया DRSदूसरे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक के बाद साउदी ने कोहली को परेशान किया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कोहली इस गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन मिस कर गए। कोहली को आउट करार दिया गया लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया जो विफल रहा। सबसे ज्यादा बार साउदी ने बनाया शिकारइंटरनैशनल क्रिकेट में साउदी ने कोहली को 10वीं बार अपना शिकार बनाया। टेस्ट में यह तीसरा मौका था, जबकि वनडे में 6 और टी20 इंटरनैशनल में एक बार वह इस कीवी पेसर की गेंद पर आउट हुए। कोहली को सभी फॉर्मेट में ओवरऑल साउदी ने ही सबसे ज्यादा बार आउट किया है। साउदी के बाद इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान और पेसर जेम्स एंडरसन का नंबर आता है जिन्होंने 8-8 बार कोहली को शिकार बनाया। 21 पारियों से शतक का इंतजारकोहली 21 पारियों से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कोलकाता में पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कोई भी पारी कको तीन अंकों में नहीं पहुंचा सके।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2PyGOKa
Comments
Post a Comment