नई दिल्लीमान्यता हासिल करने के सात महीने बाद भी इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन () अभी तक ईमेल और वॉट्सऐप पर चल रहा है। इसको अपने ऑफिस खुलने और व्यवस्था बनाने के लिए बीसीसीआई से फंड चाहिए जो कि बार-बार गुहार के बाद भी नहीं मिला है। आईसीए के प्रेजिडेंट अशोक मल्होत्रा ने NBT को बताया कि उन्हें आश्वासन तो मिला है लेकिन फंड का इंतजार है। उनके पास पूर्व क्रिकेटर्स के कल्याण के लिए कई योजनाएं हैं लेकिन जब अपना दफ्तर और स्टाफ ही नहीं है तो इस पर अमल नहीं किया जा सकता। सात महीने हो गएपिछले साल जुलाई में देश के पूर्व क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छी खबर आई। लंबे संघर्ष के बाद ICA को बीसीसीआई ने मान्यता प्रदान कर दी। बीते दो दशकों में क्रिकेटर्स संघ बनाने के कई प्रयास हुए थे लेकिन सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर क्रिकेट बोर्ड को ICA को मान्यता देने पर 'मजबूर' होना पड़ा। पिछले साल अक्टूबर में इसका चुनाव हुआ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मल्होत्रा इसके पहले प्रेजिडेंट बने। एक दिग्गज क्रिकेटर के बीसीसीआई बॉस रहते भी पूर्व क्रिकेटर्स के संघ को आगे बढ़ने में दिक्कत क्यों आ रही है/ इस पर मल्होत्रा कहते हैं, 'सौरभ ने हमें कभी ना नहीं कहा है। हमें उम्मीद है कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में हमारे लिए फंड रिलीज कर देगा। आखिरकार हम यहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हैं।' तकरीबन 1700 पूर्व क्रिकेटर्स ने आईसीए की मेंबरशिप ली है। असोसिएशन की योजना लगभग 3900 पूर्व खिलाड़ियों को सदस्य बनाने की है। पेंशन योजना में बदलाव प्राथमिकतामल्होत्रा कहते हैं कि उनकी प्राथमिकता ऐसे पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स को भी पेंशन दिलाने की है जिन्होंने 1 भी मैच खेला हो। फिलहाल 25 से अधिक मैच खेले खिलाड़ियों को ही पेंशन मिलती है। मल्होत्रा चाहते हैं कि 1 नहीं तो कम से कम 10 मैच खेले खिलाड़ियों को भी पेंशन मिले। इसके अलावा खिलाड़ियों के नहीं रहने की स्थिति में उनकी पत्नियों को पेंशन मिलती रही। फिलहाल सिर्फ इंटरनैशनल खिलाड़ियों पर यह नियम लागू होता है। वर्तमान खिलाड़ियों को भी जोड़ेंगे नियम मौजूदा खिलाड़ियों को इससे जुड़ने की इजाजत नहीं देता। जबकि दुनिया के दूसरे देशों के क्रिकेट संघों में वर्तमान खिलाड़ी भी हैं। तो क्या ICAमौजूदा क्रिकेटर्स को भी इसमें शामिल करने की पहल करेगा/ मल्होत्रा कहते हैं कि फिलहाल तो वह पूर्व खिलाड़ियों को जोड़ेंगे। उसके बाद वह मौजूदा खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2vCgJmA
Comments
Post a Comment