जानें, क्यों जीत के बावजूद स्मिथ ने खुद को दी 'सजा'

नई दिल्लीब्रिसबेन में ऑस्‍ट्रेल‍िया ने भले ही पाक‍िस्‍तान को पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया लेकिन इस टीम के पूर्व कप्तान ने खुद को 'सजा' दी। पारी और 5 रन से मिली इस जीत के बाद मेजबान टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्‍ट्रेल‍िया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार स्‍म‍िथ इस मैच में केवल 4 रन बना सके। अपने इस खराब प्रदर्शन की 'सजा' उन्होंने खुद को दी और ब्र‍िसबेन स्‍टेड‍ियम से टीम के होटल तक की करीब तीन क‍िलोमीटर पैदल चले। स्मिथ को पाकिस्तान के लेग स्‍प‍िनर यास‍िर शाह ने बोल्ड किया और वह इस गेंदबाज का लंबे फॉर्मेट में 7वीं बार शिकार बने। पढ़ें, जब स्‍टेड‍ियम से होटल तक की यात्रा के बारे में टेस्‍ट में दुन‍िया के नंबर-1 टेस्ट बल्‍लेबाज स्‍टीव स्टीव स्‍म‍िथ से संवाददाताओं ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैं जब किसी मैच में रन नहीं बना पाता तो हमेशा खुद को सजा देता हूं।' उन्होंने बताया कि जब वह किसी मैच में अच्छा स्कोर करते हैं या शतक लगाते हैं तो खुद को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। 30 वर्षीय स्‍म‍िथ ने कहा, 'जब मैं शतक लगाता हूं तो खुद को पास मार्क देता हूं।' जब स्‍म‍िथ से पूछा गया क‍ि नाकामी का मानक क्‍या है तो उन्‍होंने कहा, 'ऐसा स्कोर ज‍िस पर मुझे महसूस होता है क‍ि यह पर्याप्‍त नहीं है।' पढ़ें, करियर में अब तक 69 टेस्ट, 118 वनडे और 36 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके स्मिथ बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जाने के कारण 12 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। जब उन्होंने बर्मिंगम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तो एशेज सीरीज के इस मुकाबले में कुल 286 रन (144, 142) बनाए। ऑस्‍ट्रेल‍िया और पाक‍िस्‍तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच एड‍िलेड में शुक्रवार से खेला जाना है। यह डे-नाइट फॉर्मेट में होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2sjCwO8

Comments