27 नवंबर: गेंद लगने से गई थी ह्यूज की जान

नई दिल्लीक्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बनने वाले रेकॉर्डों पर चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी मैदान पर ऐसा कुछ हो जाता है जो इतिहास में 'बुरे दिन' के रूप में दर्ज होता है। 27 नवंबर की तारीख भी क्रिकेट इतिहास में ऐसे ही 'बुरे दिन' के तौर पर दर्ज है। 5 साल पहले आज ही के दिन 25 साल के इस युवा बल्लेबाज की मौत गेंद लगने से हो गई थी। 24 नवंबर 2014 को एक घरेलू मैच के दौरान सीन एबॉट का बाउंसर उनके सिर पर लगा, हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए। पढ़ें, बर्थडे से 3 दिन पहले ही हुआ था निधनगंभीर हालत में स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। वह करीब 3 दिनों तक सिडनी के एक अस्पताल में कोमा में रहे और फिर 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया। 30 नवंबर को को जन्मदिन था। फिलिप ने कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली थी। खेले 52 इंटरनैशनल मैच30 नवंबर 1988 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मे फिलिप ने करियर में 26 टेस्ट, 25 वनडे इंटरनैशनल और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेला। उन्होंने 9 जनवरी 2006 को न्यू साउथ वेल्स की ओर से अंडर-17 क्रिकेट खेलना शुरू किया और इस मैच में 51 रन बनाए। आखिरी टेस्ट में बनाए केवल 2 रन28 नवंबर 2007 को उन्होंने लिस्ट ए में अपना पहला मैच खेला। फोर्ड रेंजर कप में खेले गए इस मैच में उन्होंने 68 रन बनाए। फिलिप ने 26 फरवरी 2009 को जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। इस मैच की पहली पारी में वह 0 पर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 75 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2013 में खेला। हालांकि इस मैच की दोनों पारियों में वह 1-1 रन बना पाए थे। भारत के रमन लांबा की भी गई थी जानइससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान अथवा क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं। चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2qO389F

Comments