लता जी का बर्थडे: सचिन ने विडियो के जरिए दी बधाई

नई दिल्ली सुर कोकिला लता मंगेशकर आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बॉलिवुड की तमाम हस्तियां और लताजी के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी लता मंगेशकर को एक खास विडियो मेसेज के जरिए अपनी खास बधाई भेजी है। सचिन ने यह विडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया और लता जी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 1.25 मिनट का विडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर 'दीदी' (लता मंगेशकर) को टैग कर पोस्ट किया है। इस विडियो के साथ सचिन ने लिखा, 'लता मंगेशकर दीदी आपको 90वें जन्मदिन की बधाई। ईश्वर आपको अच्छी सेहत और ढेर सारी खुशियां दे।' इसके बाद सचिन ने इस विडियो संदेश में लता जी को बधाई देते हुए उनके साथ अपने अनुभव को याद किया है। सचिन ने विडियो में बताया कि वह तब से उनके गाने सुन रहे हैं, जब वह बहुत छोटे थे और अपनी मां की गोद में ज्यादातर समय बिताते थे। सचिन ने कहा कि ईमानदारी से याद करूं तो मैं यह नहीं बता सकता कि मैंने आपका पहला गाना कब सुना होगा। इस विडियो में सचिन ने बताया कि वह लता मंगेशकर के गानों के इस हद कर फैन हैं कि उनका शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन उन्होंने लता जी का कोई गाना न सुना हो। इस मौके सचिन ने उस लम्हे को भी याद किया, जब स्वर कोकिला लता जी ने सचिन के लिए खासतौर से एक गाना 'तू.. जहां.. जहां... चलेगा, मेरा साया साथ होगा...' गाया था। सचिन ने बताया कि यह उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। इसके बाद सचिन ने कहा अगर भगवान ने मुझे सबसे बड़ा कोई गिफ्ट दिया है, तो वह लता मंगेशकर ही हैं। बता दें कि सचिन तेंडुलकर हमेशा से ही लता मंगेशकर के गानों के फैन रहे हैं। अपने क्रिकेट खेलने के दिनों में वह अपने वॉकमैन या अन्य म्यूजिक उपकरणों में लता मंगेशकर के गानों का खास क्लेक्शन रखते थे और वह खाली समय या सफर के दौरान इन्हीं गानों का लुत्फ लेकर खुद को रिचार्ज किया करते थे। दूसरी ओर लता मंगेशकर भी सचिन तेंडुलकर के खेल की फैन रही हैं। दीदी ने कई बार बताया है कि मौका मिलने पर वह सचिन की बैटिंग देखना पसंद करती थीं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2nngF5Z

Comments