वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप: 4x400 फाइनल में 7वें स्थान पर भारत

दोहा भारत की मिश्रित टीम यहां जारी वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रेस स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रही। भारत की , वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह की टीम ने तीन मिनट 15.77 सेकंड का समय निकाला। यह उनका हालांकि इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें आठ टीमों में सातवें स्थान से आगे नहीं ले जा सका। भारतीय टीम ने अनस के साथ शुरुआत की थी। इस पुरुष धावक ने शुरुआत अच्छी दिलाई। वह बहरीन के धावक से काफी करीब थे। उनके बाद महिला धावक विस्मया ने कमान संभाली। विस्मया के बाद एक और महिला धावक मैथ्यू ने अपनी टीम को पार लगाने की कोशिश की लेकिन वह अन्य देश की धाविक से टकरा गईं, जिससे अहम समय चला गया और अंत में निर्मल ने बेटन को संभाला लेकिन वे टीम को शीर्ष 3 में लाने से दूर रहे। इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका के नाम रहा, जिसने तीन मिनट 09.34 सेकंड का समय निकाल वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता। जमैका की टीम तीन मिनट 11.78 सेकंड के साथ दूसरे और बहरीन तीन मिनट 11.82 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2nOB30g

Comments