वेलिंगटन न्यू जीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले के लिए सोमवार को चुनी टीम में स्पिनरों पर भरोसा जताया है। कोच गैरी स्टीड ने श्रीलंका में होने वाली 2 टेस्ट की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है। दोनों टीमें इस सीरीज के साथ 2021 तक चलने वाली नई विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी। स्टीड ने श्रीलंका की पिचों के स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद के साथ टीम में ऐजाज पटेल, विल समरविले, मिशेल सेंटनर और टाड एस्टल को जगह दी है। स्पिनरों पर अधिक भरोसा जताने के कारण मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टीड ने ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील वैगनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया है। बहुप्रतीक्षित टेस्ट चैंपियनशिप में 9 देश घरेलू और विरोधी टीमों के मैदान पर होने वाली सीरीज के आधार पर खेलेंगे और जून 2021 में लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। न्यू जीलैंड की टीम इस प्रकार है: (कप्तान), टॉम लैथम, जीत रावल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल, टिम साउदी, विल समरविले, नील वैगनर, ऐजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YsGsuC
Comments
Post a Comment