'जिम्बाब्वे में क्रिकेट को बचाने के लिए मुफ्त में भी खेलेंगे'

हरारेआईसीसी इवेंट्स में जिंबाब्वे के शिरकत करने पर प्रतिबंध लगने के बाद वहां के क्रिकेटर्स देश में इस खेल को बचाए रखने के लिए मुफ्त में भी खेलने को तैयार हैं। इन खिलाड़ियों ने अगामी टी20 क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। महिला टी20 क्वॉलिफायर्स के मैच अगस्त में होंगे, जबकि पुरुषों के क्वॉलिफायर्स मुकाबले अक्टूबर में खेले जाएंगे। टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने गोपनीयता की शर्त पर एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट को बताया, 'हम मुफ्त में खेलेंगे। हमें जब तक उम्मीद की किरण दिखेगी तब तक हम खेलना जारी रखेंगे। हमारा अगला मुकाबला क्वॉलिफायर्स में होगा। हम मुफ्त में खेलेंगे।' पुरुष और महिला सीनियर टीम को पिछले दो महीने का भुगतान भी नहीं किया गया है और पुरुष टीम को हाल के नीदरलैंड्स और आयरलैंड के दौरे की मैच फीस भी नहीं दी गई है। आईसीसी ने इस महीने जिंबाब्वे क्रिकेट को क्रिकेट की ग्लोबल संस्थान के संविधान का उल्लंघन करने के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Mr2fw9

Comments